दिल्ली में मंकीपॉक्स का दूसरा संदिग्ध मरीज मिला है। मरीज को लोक नायक अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। कुछ दिनों पहले एम्स में भी एक संदिग्ध मरीज को लाया गया था। हालांकि जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। जिसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था।
लोकनायक अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक एक मरीज को मंकीबॉक्स के लक्षण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मरीज की हालत ठीक है, लेकिन उसके लक्षण को देखते हुए उसे विशेष वार्ड में रखा गया है।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज अस्पताल में भर्ती है। उसे मंकीपॉक्स के लिए आरक्षित कक्ष में रखा गया है। अभी तक मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि दिल्ली में मंकीपॉक्स से संबधित मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली सरकार ने लोक नायक अस्पताल के अलावा बाबा साहब अंबेडकर व एक अन्य अस्पताल में विशेष वार्ड बनाए हैं। इनके अलावा एम्स और सफदरजंग में भी कक्ष आरक्षित है।