उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार द्वारा अपने रोजगार बजट के तहत चुने गए पांच बाजारों के पुनर्विकास के लिए निरीक्षण किया। इसका लक्ष्य है पांच वर्षों में 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा करना।
सिसोदिया ने अपना यह दौरा कमला नगर बाजार से शुरू किया। इस दौरान वह बाजार के पुनर्विकास के संबंध में क्षेत्र के व्यापारियों के साथ उनके मुद्दों और सुझावों के बारे में बातचीत करते नजर आए।
निरीक्षण से पहले सिसोदिया ने इस बारे में ट्वीट कर भी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि पुनर्विकास के प्रथम चरण के तहत आज से शुरू करते हुए मैं पांच बाजारों का दौरा करूंगा। कार्यान्वयन की ओर बढ़ने से पहले मैं वहां के स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी जरूरतों के बारे में समझूंगा। दिल्ली की आर्थिक वृद्धि हमारी प्राथमिकताओं में सबसे आगे है।
मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने कमला नगर, खरी बावली, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कीर्ती नगर बाजारों को पुनर्विकास के लिए चुना है। सिसोदिया ने कहा कि पुनर्विकास परियोजना का उद्देश्य है कि बाजारों की ब्रैंडिंग वैश्विक खरीदारी स्थलों के रूप में की जाए और लोगों को रोजगार के अवसर मिले।
उन्होंने कहा कि मार्च में हमने दिल्लीवासियों से वादा किया था कि हम रोजगार बजट के तहत 20 लाख नौकरियां प्रदान करेंगे और आर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे। आज, हम इस चुनौती को दृढ़ विश्वास के साथ पूरा कर रहे हैं। हमारे प्रतिष्ठित बाजारों को फिर से विकसित करना उन्हें वैश्विक खरीदारी स्थलों के ब्रांड के रूप में तैयार करना और बड़े पैमाने पर रोजगार प्रदान करना ही हमारा उद्देश्य है।
सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रथम चरण के पुनर्विकास के लिए चुने गए बाजारों के नामों की घोषणा की थी और कहा था कि इससे रोजगार का सृजन होगा।