रोहिणी में एक फ्लैट की दीवार पर लिखे मिले पाकिस्तान के समर्थन में नारे, युवक गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी जिला के अवंतिका सी-ब्लॉक इलाके में एक फ्लैट में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे जाने के बाद तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही आस पास के काफी लोग उस फ्लैट के पास जमा हो गए। लोगों ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। फ्लैट में एक युवक मिला। जिसने दीवारों पर पाकिस्तान लॉन्ग लिव, पाकिस्तान जिंदाबाद और कत्लेआम की बातें लिखी थीं। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल सेल की टीम और खुफिया एजेंसी की टीम उससे पूछताछ कर रही है। 

जिला पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि युवक मुस्लिम नहीं है। साथ ही पता चला है कि वह परिवार से अलग इस फ्लैट में रहता है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस ने उसके परिवार वालों से संपर्क किया है। पुलिस ने आरोपी के कमरे में लगी आपत्तिजनक पोस्टर और बैनर को अपने कब्जे में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here