सत्येंद्र जैन को लेकर भाजपा लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है। एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सत्येंद्र जैन के बहाने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। स्मृति ईरानी ने साफ तौर पर पूछा है कि क्या अभी भी केजरीवाल यह सोचते हैं कि सतेंद्र जैन निर्दोष हैं? अपने बयान में स्मृति ईरानी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मैंने (दिल्ली के सीएम) अरविंद केजरीवाल से 1 जून को 10 सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने उनमें से किसी का भी जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ईडी ने सत्येंद्र जैन के सहयोगियों से लगभग 2.80 करोड़ रुपये नकद और 1 किलो से अधिक वजन के 133 सोने के सिक्के जब्त किए। क्या वह (केजरीवाल) अभी भी सोचते हैं कि सत्येंद्र जैन निर्दोष हैं?
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहती हूं, क्या उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश की जांच की जिसमें कहा गया था कि सत्येंद्र जैन ने मुखौटा कंपनियों और हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से 16 करोड़ रुपये एकत्र किए थे? इससे पहले भी स्मृति ईरानी ने केजरीवाल पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सत्येंद्र जैन को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं ? ईरानी ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी ने कल एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दी। अपने प्रेस के उद्बोधन में उन्होंने यह घोषणा की कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ जो आरोप हैं, वो सभी तथ्यों से बहुत दूर हैं। अरविंद केजरीवाल ने सतेंद्र जैन को जनता की अदालत में बरी कर दिया।
दरअसल, ईडी ने धनशोधन से जुड़े एक मामले को लेकर सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अदालत ने सत्येंद्र जैन को 9 मई तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा था। अब इसको लेकर भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार निशाना साध रही है। इससे पहले भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा था कि समझ में नहीं आ रहा कि अरविंद केजरीवाल जी की क्या ऐसी मजबूरी है कि वो दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर से हवालात मिनिस्टर बनें सतेंद्र जैन का इस्तीफा नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स के जो प्रिंसिपल कमिश्नर की फाइंडिंग थी कि ये सतेन्द्र जैन का हवाला एंट्री था, उसे उच्च न्यायालय ने सत्यापित किया 2019 में, क्या कोर्ट की ये फाइंडिंग झूठ है?