दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कल ब्लैक फंगस के 1,044 मरीज थे. जिसमें 92 ठीक होकर घर जा चुके हैं और 89 मरीजों की अभी तक मौत हुई है. वहीं 900 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है.
A total of 1,044 black fungus cases in Delhi; 92 people have recovered and 89 deaths so far: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/KN5LEk87um