तीस्ता सीतलवाड़ के पीछे सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी का हाथ – भाजपा

गुजरात दंगों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष जांच दल (एसआईटी) की क्लीन चिट को बरकरार रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा अब विपक्ष पर आक्रामक हो गई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ जैसे कुछ लोग जो आज डिटेन हुए हैं, इन लोगों ने जान बूझ कर एक झूठी कहानी बनाई है, ये सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पड़ी की है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बाकायदा अपने जजमेंट में तीस्ता सीतलवाड़ का नाम लिया है। पात्रा ने कहा कि गुजरात के दंगों को लेकर किस प्रकार से तीस्ता सीतलवाड़ एंड कंपनी ने देश को बरगलाने का काम किया, इसके मैं कुछ उदाहरण  रखूंगा।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जाकिया जाफरी और उसके साथ कई गवाहों को तीस्ता सीतलवाड़ की NGO निर्देश दे रही थी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ऐसे तमाम लोग, जिन लोगों ने खिलवाड़ किया, जिन लोगों ने षड्यंत्र रचे उनको भी कानून के मुताबिक न्यायालय के सामने आना होगा और कानून का सामना करना पड़ेगा। भाजपा नेता ने कहा कि आप सभी ने देखा कि 20 वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस प्रकार से विषपान किया, किस प्रकार से उनके ऊपर 2002 के गुजरात दंगों को लेकर झूठे आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट ने मोदी जी को क्लीन चिट दिया इस विषय में पार्टी ने प्रेस कांफ्रेस भी किया, गृह मंत्री जी को इस विषय पर आप सभी ने विस्तार से सुना भी है।

संबित पात्रा ने कहा कि आपको जानकार आश्चर्य होगा कि तीस्ता सीतलवाड़ अकेली नहीं थी। ये जो लोग, इन लोगों ने भारत की न्याय प्रणाली के साथ धोखा किया। जिनके विषय में कल सख्त टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने किया है, इसके पीछे Driving Force सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी थी। आपको बता दें कि आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में शनिवार को मुंबई में हिरासत में ले लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here