दिल्ली: सोनिया गांधी को सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिली

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सोमवार शाम को सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कोविड -19 संक्रमण के बाद श्वसन तंत्र के निचले हिस्से में ‘फंगल संक्रमण’ का पता चला था। जयराम रमेश ने सोनिया गांधी के डिस्चार्ज होने की जानकारी साझा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज शाम सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्होंने घर पर आराम करने की सलाह दी गई है। बता दें कि नेशनल हेराल्ड अखबार के मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनसे 23 जून को पूछताछ की जानी है। 

सोनिया गांधी के कुछ दिनों पहले कोविड -19 पॉजिटिव होने का पता चला था। उस समय पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि उन्हें हल्का बुखार और कुछ अन्य लक्षण हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि राजनेता के चिकित्सा मानदंड स्थिर हैं।  उस वक्त कहा गया कि उनका रिपीट टेस्ट तय समय पर किया जाएगा, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। संक्रमण का पता चलने पर सोनिया गांधी को 12 जून को नाक से अत्यधिक रक्तस्राव के साथ अस्पताल के आपातकालीन विंग में ले जाया गया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित धनशोधन के एक मामले में सोनिया गांधी को नये सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। ईडी का मामला निचली अदालत के उस आदेश पर आधारित है जिसने आयकर विभाग को नेशनल हेराल्ड अखबार के मामलों की जांच करने और सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल का कर निर्धारण करने की अनुमति दी थी। यह आदेश 2013 में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक याचिका का परिणाम था। स्वामी की शिकायत में अखबार के अधिग्रहण में गांधी परिवार की ओर से धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी का आरोप लगाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here