दिल्ली में फर्जी वोटर आईडी को लेकर सख्ती, 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ल्ली के शाहीन बाग थाने क्षेत्र में फर्जी तरीके से वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने के आरोप में इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की शिकायत दी है. जिन चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है उनमें मोहम्मद हारिस, अनु शर्मा, अनिल कुमार जैन और मोहम्मद अजीजुर रहमान का नाम शामिल है.

आपको बता दें इससे पहले भी शाहीन बाग थाने में फर्जी दस्तावेज के सहारे वोटर आई कार्ड बनवाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए वोटर लिस्ट को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर गलत तरीके से लोगों को वोटर लिस्ट में शामिल करने और उनका वोटर आईडी बनाने का आरोप लगाया है.

दिल्ली पुलिस भी हुई एक्टिव

दूसरी ओर से ऐसे मामलों पर नकेल कसने के लिए दिल्ली पुलिस भी एक्टिव हो गई है. दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि उसकी दक्षिण जिले की कई टीमें संदिग्ध बांग्लादेशी अप्रवासियों की पहचान के लिए मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच करने के लिए मलिन बस्तियों और संदिग्ध क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. 7 बांग्लादेशी अवैध अप्रवासियों को वापस बांग्लादेश भेजा गया है.

वोटर लिस्ट को लेकर बीजेपी-AAP आमने-सामने

दरअसल, दिल्ली में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि यहां जब विधानसभा के चुनाव होते हैं तो अचानक से वोटरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन लोकसभा के चुनाव में ऐसा नहीं होता है.

सचदेवा ने जांच की मांग की

उन्होंने दिल्ली में वोटरों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल की पार्टी वाली सरकार यहां पर ऐसे लोगों का भी वोटर आईडी बनवाने का प्रयास कर रही जिनका दिल्ली से कोई लेना देना नहीं है. यह सिलसिला पिछले करीब 10 साल से चल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here