जैकलीन को सुकेश ने गिफ्ट किया प्राइवेट यॉट, वायनाड पीड़ितों को दान किए करोड़ों

नई दिल्ली। जैकलीन फर्नांडिस काफी समय से ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाम जुड़ने को लेकर चर्चा में हैं। दोनों की साथ में फोटोज भी वायरल हुई थी। सुकेश भले ही आज जेल में बंद हैं, लेकिन वह अक्सर जैकलीन के लिए लव लेटर भेजता रहता है। इसी साल मार्च में उसने महिला दिवस पर एक्ट्रेस को स्पेशल फील कराया था, अब उसने जैकलीन के बर्थडे पर एक लव लेटर भेजा है।

आज (11 अगस्त) जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) 39 साल की हो गई हैं। कुछ समय पहले सुकेश ने एक्ट्रेस से वादा किया था कि वह लेडी जैकलीन के नाम से उन्हें एक प्राइवेट यॉट गिफ्ट करेगा।

जैकलीन के लिए सुकेश ने लिखा लव लेटर

सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की मंडोली जेल से जैकलीन फर्नांडिस  के लिए एक नया लव लेटर लिखा है जिसमें उसने एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया है। सुकेश ने लिखा, “लव यू माय जान। बेबी जैसा मैं हमेशा कहता हूं कि लोग हर साल बड़े होते हैं, लेकिन आप हर दिन जवान हो रहे हो, हर साल पहले से ज्यादा खूबसूरत हो रहे है। बेबी, यह मेरा साल का फेवरेट सेलिब्रेशन होता है। मैं आपको सेलिब्रेट करना का इंतजार कर रहा हूं। हम एक साथ जश्न मनाए बिना इस सेलिब्रेशन का एक और साल मनाएंगे, हालांकि हमारे विचार और हमारी आत्माएं जुड़ी हुई हैं, चाहे हम एक-दूसरे से कितने भी दूर हों।”

जैकलीन के लिए सुकेश ने दान किए करोड़ों रुपये

सोशल वर्क में इंट्रेस्ट रखने वाली जैकलीन के लिए सुकेश ने वायनाड पीड़ितों को 15 करोड़ रुपये दान किए हैं। सुकेश ने यह भी बताया है कि उसने जैकलीन को वही यॉट किया है, जो उन्होंने 2021 में फाइनल किया था। सुकेश ने लिखा, “आपके साथ नौकायन करने का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही मैं वादा करता हूं कि कोई भी इसे मुझसे नहीं छीन सकता क्योंकि यह सब टैक्स चुकाया गया है और पूरी तरह से लीगल है।”

उसने जैकलीन के उन 100 फैंस को आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) गिफ्ट किया है, जिन्होंने उनका गाना यिमी यिमी (Yimmy Yimmy) को हिट बनाया है। उसने जैकलीन को अपनी रोशनी बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here