ज्ञानवापी मामले पर कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में आज ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Case) को लेकर होने वाली सुनवाई टल गई है. कोर्ट अब शुक्रवार यानी कल दोपहर तीन बजे इस मामले पर सुनवाई करेगा. आपको बता दें कि ज्ञानवापी मामले पर हिन्दू पक्ष की ओर से वकील विष्णु जैन ने कल तक सुनवाई टालने के आग्रह किया था. उन्होंने दलील देते हुए कहा कि उनके पिता की तबियत ठीक नहीं है इसलिए आज वो इस मामले में अपना पक्ष नहीं रख सकेंगे. जबकि मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया था कि इस मामले पर आज ही सुनवाई हो.

आपको बता दें कि इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही ज्ञानवापी मामले की सुनवाई रोक दी है. यानी एक ओर जहां शुक्रवार को ज्ञानवापी मामले में दिल्ली में सुप्रीम सुनवाई होगी वहीं निचली अदालत में जारी सुनवाई रोक दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here