हालिया ब्रिटेन से आई एक उड़ान में आया यात्री कोरोना संक्रमित मिला, जिसके बाद उसे दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया। विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना वायरस के इस नए स्ट्रेन के बारे में अभी पता चला है। ब्रिटेन में कई मरीजों में नया स्ट्रेन देखने को मिला। पूरी दुनिया इसे लेकर गंभीर हो गई है और दुनियाभर के कई देशों ने अलर्ट जारी करना शुरू कर दिया है।