‘आईपीएस को बता दो, यहां का मालिक मैं…’, ट्रेन में कांस्टेबल-टीटीई की बहस

ट्रेन के AC कोच में बीवी को मुफ्त यात्रा करवाना जीआरपी के कांस्टेबल को भारी पड़ गया. जब TTE ने उसकी बीवी को टिकट दिखाने को कहा तो वो दिखा न पाई. इसके बाद कांस्टेबल टीटीई से बहसबाजी करने लगा. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है.

घटना नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की है. जानकारी के अनुसार, जीआरपी नई दिल्ली के कांस्टेबल एमके मीणा पत्नी को एसी कोच बी-वन में मुफ्त सफर करवा रहा था. इस पर चेकिंग के दौरान टीटीई ने टिकट मांगा, तो पुलिस कांस्टेबल उसे गंगापुर तक ले जाने के लिए बहस करने लगा. इस पर ट्रेन स्टॉफ ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस पर कांस्टेबल ने टीटीई को वीडियो न बनाने के लिए धमकाते हुए कहा कि वीडियो बनाया तो वह उसे उठा ले जाएगा.

महिला पर लगाया गया जुर्माना

कांस्टेबल ने यह भी दावा किया कि प्लेटफार्म उसका है. इस पर टीटीई ने भी जवाब देते हुए कहा कि उसके परिवार में आईपीएस अधिकारी हैं. इस पर कांस्टेबल ने कहा कि होंगे आईपीएस, उनको भी बता देना, यहां स्टेशन पर मालिक मैं हूं. इस पर टीटीई राकेश कुमार ने नियमों का पालन करते हुए एसी में सफर करने के लिए महिला का 530 रुपए का जुर्माना लगाया और उसे स्लीपर कोच में भेज दिया.

कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

टीटीई ने मामले में सीनियर डीसीएम को ​शिकायत कर कांस्टेबल एमके मीणा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. ट्रेन नंबर 20452 नई दिल्ली-सोगरिया के स्टाफ ने पुलिस कांस्टेबल के ​खिलाफ रिपोर्ट दी है. मामले में जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here