दिल्ली में पलट गया खेल, वोटरों की लंबी लाइन, भारी मात्रा में पहुंची महिलाएं!

दिल्ली की सभी सात संसदीय सीटों पर शनिवार को चल रहे लोकसभा चुनाव के छठे और अंतिम चरण में मतदान हो रहा है। इस दौर में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 889 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी में 162 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।

सत्तारूढ़ भाजपा, जिसका 2014 और 2019 के राष्ट्रीय चुनावों में राष्ट्रीय राजधानी में 100% स्ट्राइक रेट था, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सदस्यों, आप और कांग्रेस के खिलाफ है। दिल्ली में अपने सीट-बंटवारे समझौते के तहत, आप चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने शेष तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने कहा कि 37.31 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज किया गया, जबकि चांदनी चौक में सबसे कम 32.18 प्रतिशत मतदान हुआ।

किस सीट पर कितनी वोटिंग

चांदनी चौक – 32.18%

पूर्वी दिल्ली – 34.23%

नई दिल्ली- 31.66%

उत्तर पूर्वी दिल्ली – 37.31%

उत्तर पश्चिमी दिल्ली – 35.72%

दक्षिणी दिल्ली- 33.49%

पश्चिमी दिल्ली- 34.12% 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here