दिल्ली में 58 हजार मतदाता हुए कम, देश की आजादी के बाद पहली बार हुआ ऐसा

एक साल के भीतर दिल्ली में 58,182 मतदाता कम हो गए हैं। देश आजाद होने के बाद संभवत यह पहली बार हुआ है कि किसी वर्ष के दौरान मतदाताओं की संख्या बढ़ने के बजाय कम हुई है, जबकि प्रतिवर्ष करीब एक लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ती थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में गत वर्ष पांच जनवरी को 1,47,76,301 मतदाता थें। वहीं, वर्तमान में 1,47,18,119 मतदाता रह गए हैं। दिल्ली में मतदाताओं की संख्या कम होने के पीछे मुख्य कारण करीब सवा दो लाख मतदाताओं की ओर से अपना मत दूसरे राज्यों में स्थानांतरित कराना बताया जा रहा है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति के अनुसार, हाल ही में विशेष सारांश पुनरीक्षण के दौरान 2,54,470 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए, लेकिन 3,07,788 मतदाताओं ने अपना मत स्थानांतरित करा लिया, इनमें 84,352 मतदाताओं ने दिल्ली में ही दूसरे स्थानों पर अपना मत स्थानांतरित कराया है। वहीं, 2,23,436 मतदाताओं ने दूसरेे राज्यों में अपना मत स्थानांतरित करा लिया। साथ ही 56,773 मतदाताओं की मृत्यु होने व 32,443 मतदाताओं के नाम दो जगह होने के कारण कार्यालय ने उनके नाम सूची से हटा दिए।

मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मतदाताओं की संख्या कम होने पर आबादी की तुलना में मतदाताओं का प्रतिशत 1.58 प्रतिशत कम हो गया है। मतदाता प्रतिशत गत वर्ष 69.29 प्रतिशत था, जबकि इस वर्ष 67.71 प्रतिशत है। कम हुए मतदाताओं में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या में अधिक कमी हुई है। मतदाता सूची में 52,104 पुरुष और 6,099 महिला कम हुईं, वहीं 21 थर्ड जेंडर बढ़े हैं। इस तरह लिंग अनुपात में बढ़ोतरी हुई है। गत वर्ष 1,000 पुरुषों की तुलना में 838 महिला मतदाता थी, जबकि इस वर्ष महिला मतदाताओं की संख्या 843 हो गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, विशेष सारांश पुनरीक्षण के दौरान 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नामांकन पर विशेष ध्यान दिया गया। पुनरीक्षण में 67,930 युवा मतदाता जोड़े गए। लिहाजा पुनरीक्षण के दौरान जोड़े गए 2,54,470 मतदाताओं में से 26.7 प्रतिशत युवा मतदाता हैं। गत वर्ष की तुलना में इस बार करीब 13 हजार अधिक युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़े है।

दिल्ली में मतदाताओं का ब्यौरा

श्रेणी05.01.202322.01.2024
पुरुष मतदाता80,38,67679,86,572
महिला मतदाता67,36,47067,30,371
थर्ड जेंडर मतदाता1,1551,176
कुल मतदाता1,47,76,3011,47,18,119
18-19 वर्ष के मतदाता1,34,0761,47,074
ईपी अनुपात69.2967.71
लिंग अनुपात838843

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here