दिल्ली में इन महिलाओं को मिलेगा 2500 रुपये, सरकार ने निर्धारित की कड़ी शर्तें

दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने वाली महिला समृद्धि योजना को लेकर बीजेपी सरकार गाइडलाइन बना रही है. सूत्रों के मुताबिक, एक परिवार से केवल एक ही महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा. एक बीपीएल कार्ड पर यदि चार महिला का नाम लिखा है तो बीपीएल कार्ड में अंकित उम्र के हिसाब से सबसे अधिक उम्र वाली महिला को ही इस योजना का लाभ मिलेगा. सीएम रेखा गुप्ता ने 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इस योजना को मंजूरी दी थी. बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के दौरान महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया था.\सरकार की ओर से तैयार की जा रही गाइडलाइन के मुताबिक, बीपीएल कार्ड में अंकित शेष महिला इस योजना से लाभान्वित नहीं होंगी. यदि महिला के तीन बच्चे से अधिक हैं तो उस महिला को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. जिस महिला के तीन बच्चे हैं और तीनों वैक्सीनेटेड नहीं हैं तो भी उस महिला को लाभ नहीं मिलेगा.

योजना की मॉनिटरिंग जिले स्तर से लेकर खुद मुख्यमंत्री कार्यालय करेगा

महिला के पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है.

महिला की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए

योजना का पैसा सीधे महिला के बैंक अकाउंट में जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here