दिल्ली-वजीराबाद रोड पर शालीमार सिटी सोसायटी के पीछे गरीमा गार्डन के एफ ब्लॉक में खुदाई की वजह से बुधवार को तीन मंजिला मकान धारासाही हो गया। आस-पास के लोगों का आरोप है, यहां बिल्डर फ्लैट बनवाने के लिए खुदाई का काम करा रहा है। खुदाई ज्यादा होने की वजह से तीन मंजिला मकान गिर गया और कई मकानों दरारें आ गई है।
मकान में दरारें आ रहीं थीं। इसलिए आज सुबह ही मकान खाली कर दिया था। वहीं तीन मकान और खाली कर दिए गए है। वहीं सात मकानों में और दरारें आ गई हैं। लोगों का कहना है कभी हमारे भी मकान न गिर जाएं इसलिए रात को घर में नहीं सोएंगे।