केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली की अन्य जेलों में चल रहे कथित जबरन वसूली रैकेट मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर के बयान दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि सीबीआई ने तिहाड़ जेल और दिल्ली की अन्य जेलों से जबरन वसूली रैकेट की प्रारंभिक जांच के सिलसिले में कार्रवाई की।
सीबीआई ने कोर्ट से पूछताछ के लिए इजाजत मांगी थी। बता दें कि चंद्रशेखर ने साल 2022 को अपने वकील के माध्यम से सीबीआई निदेशक के पास तत्कालीन जेल महानिदेशक संदीप गोयल पर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।
साथ ही शिकायत भी दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि दो वरिष्ठ जेल अधिकारियों ने सुरक्षा और सुविधाओं के लिए 12.5 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की थी।