पीएम मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और चीफ जस्टिस की जॉइंट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन सुबह 10 बजे से शुरू होगा। यह कार्यक्रम 6 साल के अंतराल के बाद आयोजित हो रहा है, जो जुडिशरी से जुड़े मामलों और उसके सरकार के साथ बेहतर संबंध के लिहाज से बेहद अहम है। पीएम मोदी 39वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इसमें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, केंद्रीय कानून मंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी 25 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस शामिल होंगे।