राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कहे जानी मेट्रो की रेड लाइन में सोमवार सुबह दिक्कत आने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के मुताबिक, रेड लाइन में इंद्रलोक और पीतमपुर के बीच सेवाओं में देरी हो रही है।
हालांकि अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं चल रही हैं। इससे सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।