नई दिल्ली. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन भी कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो गया है. कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल छोटा राजन का इलाज शुरू कर दिया गया है. तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक फिलहाल वरिष्ठ डॉक्टरों के नेतृत्व में जेल परिसर में ही उसका इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक छोटा राजन की तबियत फिलहाल स्थिर है. इसलिए उसे अस्पताल के अंदर ही रखा गया है. तिहाड़ जेल के अंदर छोटा राजन की सुरक्षा और व्यवस्था में लगे हुए जवानों को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है. छोटा राजन को तिहाड़ जेल के विशेष वार्ड में रखा गया है. यहीं उसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि बिहार के सिवान से राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुआ था. उसे भी तिहाड़ जेल में ही रखा गया था. हालांकि शहाबुद्दीन की तबीयत बिगड़ने पर उसे जेल से बाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.