यमुना में नहाने से बीमार हुए वीरेंद्र सचदेवा, गोपाल राय बोले- भाजपा फैला रही प्रदूषण

राजधानी दिल्ली में आसमान से लेकर जमीन और पानी तक सब प्रदूषण की चपेट में हैं। अरविंद केजरीवाल को यमुना नदी में डूबकी लगाने की चुनौती देने वाले दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा खुद बीमार हो गए हैं। यमुना नदी में नहाने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती किया गया। अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भाजपा पर निशाना साधा और सचदेवा का हाल जाना। 

गोपाल राय ने भाजपा पर तंज कसा
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भाजपा प्रदूषण फैलाने वाली पार्टी है। उसे समझ में आता है कि सिर्फ ड्रामा करके ही प्रदूषण कम किया जा सकता है। मुझे लगता है कि सभी सरकारों और सभी पार्टियों को मिलकर काम करने की जरूरत है। वो कैसे बीमार पड़ गए? मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, लेकिन मैं ये निवेदन करना चाहता हूं. इस ड्रामा को बंद करके प्रदूषण कम नहीं किया जा सकता. इससे पता चलता है कि बीजेपी के नेताओं की सोच का स्तर क्या है. जब मैं विंटर एक्शन प्लान बना रहा था, तब मैंने बीजेपी अध्यक्ष को पत्र लिखा था लेकिन आज तक कोई सुझाव नहीं आया।

प्रदूषण पर केंद्र संग हुई बैठक
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार के मंत्रियों और राज्य सरकारों के मंत्रियों के साथ एक संयुक्त बैठक हुई। आज की बैठक में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री शामिल हुए।

बैठक में महत्वपूर्ण बिंदूओं पर चर्चा हुई
आगे कहा कि मैंने आज की बैठक से पहले 2-3 महत्वपूर्ण बिंदु रखे हैं। पहला, आने वाले दिनों में पराली जलाने की घटनाओं पर नजर रखने की जरूरत है और दूसरा दिवाली पर जलाए जाने वाले पटाखे। पटाखों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार के साथ-साथ एनसीआर की सभी सरकारों को इस संबंध में ठोस कदम उठाने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here