दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए मुकेश गोयल दिल्ली पीठासीन अधिकारी होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुकेश गोयल के नाम को मंजूरी दे दी है। जानकारी के लिए बता दें कि पीठासीन अधिकारी सदन का सबसे वरिष्ठ पार्षद होता है।
मुकेश गोयल के नाम की मंजूरी मिलने के बाद फाइल एलजी ऑफिस भेज दी गई है। वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि अगर उपराज्यपाल को मुकेश गोयल के नाम पर आपत्ति हुई तो फाइल राष्ट्रपति को भी जाएगी। 26 अप्रैल को दिल्ली मेयर का होना है चुनाव।