- 10 सितंबर को मिल गई थी मेदांता अस्पताल से छुट्टी
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर सोमवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर पहुंच रहे हैं। कोरोना होने के बाद से वे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि सीएम मनोहर लाल को 10 सितंबर को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी मिल गई थी। एहतियात के तौर पर सीएम गुड़गांव में ही रह रहे थे। वे अब बिल्कुल स्वस्थ हैं इसलिए दोबारा चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। सीएम के चंडीगढ़ आने से विभागीय बैठकों का दौर बंद पड़ा था वह फिर से शुरू हो जाएगा।
बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर 24 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद उन्हें रात में ही गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। वहां उनका उपचार चला और 10 सितंबर को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो छुट्टी दे दी गई थी लेकिन डॉक्टरों ने होम आइसोलेशन की सलाह दी थी। इस वजह से सीएम गुड़गांव में ही रह रहे थे।