हिसार में 80 साल की बुजुर्ग सास को कड़ाके की ठंड में घर से निकाला,सामान भी फेंका,आरोपित बहू के खिलाफ केस दर्ज

  • वीडियो वायरल होता हुआ पुलिस और हरियाणा महिला आयोग तक पहुंचा
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला का रेस्क्यू किया, बहू गिरफ्तार

हरियाणा के हिसार जिले में बुजुर्ग सास पर बहू द्वारा अत्याचार किए जाने का मामला सामने आया है। आजाद नगर में रहने वाली महिला ने अपनी 80 साल की बुजुर्ग सास को कड़ाके की ठंड में घर से बाहर निकाल दिया। यही नहीं उसका सारा सामान भी गली में फेंक दिया। इतना करने के बाद भी महिला यहीं नहीं रुकी, बल्कि गली में बैठी सास के साथ झगड़ा करती रही। एक युवक ने मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होता हुआ पुलिस और हरियाणा महिला आयोग तक पहुंचा। वीडियो में बुजुर्ग महिला घर के बाहर असहाय हालत में बैठी रोती हुई नजर आ रही है। साथ ही वह अपने साथ हुई मारपीट और गाली गलौज के बारे में भी बता रही है। वीडियो देखते ही महिला आयोग ने संज्ञान लिया और पुलिस को आरोपी बहू को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। हालांकि, वीडियो दो दिन पुराना है, लेकिन जिसने भी देखा उसके होश ही उड़ गए।

महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी हिसार के महिला थाना की SHO को फोन करके मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा। महिला थाना SHO ने संबंधित थाना आजाद नगर के SHO को इसकी सूचना दी। आजाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला का रेस्क्यू किया और आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बुजुर्ग महिला को उसके दूसरे बेटे के घर भेज दिया, जिसे पुलिस ने हिदायत भी दी।

पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह भिवानी जिले के सिवानी की रहने वाली है। उसके तीन बेटे हैं और सरकारी नौकरी से रिटायर हैं। वह शुरू से अपने बेटे भागमल पटवारी के साथ रह रही है, लेकिन उसकी बहू उसके साथ झगड़ा और मारपीट करती है। बहू ने अपने पति भागमल पटवारी को भी घर से बाहर निकाल दिया है, जो अब नशामुक्ति केंद्र में है। उसके जाने के बाद बहू ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

वृद्धा ने बताया कि बीते मंगलवार को बहू ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। साथ ही उसके कपड़े गली में फेंक कर उसे काफी भला-बुरा कहा। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित बहू के खिलाफ पर केस दर्ज किया। पुलिस ने वृद्धा को उसके दूसरे बेटे के घर भेज दिया है। आजाद नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राेहताश ने बताया- बुजुर्ग की शिकायत पर उसकी बहू को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here