अस्पताल में एयर होस्टेस से दरिंदगी: पूछताछ के बाद पकड़ा गया दरिंदा

पांच दिन पहले गुरुग्राम सदर थाना क्षेत्र स्थित मेदांता अस्पताल के वेटिंलेंटर पर एयरहोस्टेस के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में एसआईटी की ओर से छानबीन के बाद शुक्रवार को लैब टेक्निशियन को गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी की ओर से छानबीन के दौरान 800 सीसीटीवी फुटेज व 50 से अधिक कर्मचारी व डॉक्टर से पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

आठ टीमें लगी थीं केस में
डीसीपी मुख्यालय डॉ. अर्पित जैन के अनुसार, पुलिस आयुक्त की ओर से मामले की जांच के लिए विशेष पुलिस टीम गठित करके आरोपी की पहचान करने व उसको गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे। पुलिस की अलग-अलग कुल 8 टीमों को विशेष दिशा-निर्देश देकर उपरोक्त अभियोग से संबंधित जानकारी व साक्ष्य एकत्रित करने के लिए लगाया गया। 

800 सीसीटीवी फुटेज की हुई जांच
डीसीपी मुख्यालय के नेतृत्व में गठित की गई इन पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त अभियोग का अनुसंधान करते हुए हॉस्पिटल में लगे 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई व अस्पताल के स्टाफ से उपरोक्त वारदात के बारे में पूछताछ की गई। 

बिहार का रहने वाला है आरोपी
पुलिस ने आरोपी की पहचान दीपक (25) निवासी गांव बधौली, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में की। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पिछले 5 महीनों से अस्पताल में आईसीयू में उपचार मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है।

राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी की पत्नी है पीड़िता
पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि पीड़िता टीपीए के तहत भर्ती हुई थी। लगभग चार लाख रुपये का बिल का भुगतान हुआ है। उसकी पांच साल की बेटी है। पीड़िता का पति फुटबॉल का राष्ट्रीय खिलाड़ी है। सीसीटीवी में परिवार के अन्य सदस्यों का भी अस्पताल में आना-जाना दिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here