अंबाला : छत का लेंटर गिरने से पांच माह के बच्चे की मौत

अंबाला के दयाल बाग स्थित कमरे में अपने दोनों बच्चों संग बैठी महिला पर अचानक छत के लेंटर का कुछ हिस्सा गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में पांच माह के बच्चे आदर्श की मौत हो गई। वहीं 35 वर्षीय रेणु और उसकी 17 वर्षीय बेटी गुनगुन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा शुक्रवार देर शाम को हुआ। उस समय महिला का पति काम कर पर गया हुआ था। परिजनों ने बेटे को शनिवार सुबह दफनाया। घायल मां-बेटी छावनी नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। 

सूचना मिलने के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। दयाल बाग निवासी भारत भूषण ने बताया कि वह कारपेंटर का काम करता है। उसके पास एक बेटी व बेटा है और वह किराये के मकान पर रहते हैं। कमरे की छत के लेंटर में दरार आई हुई थी। मकान मालिक को ठीक करवाने के लिए बोला था लेकिन महज पुट्टी ही करवाई गई थी। शुक्रवार को वह काम पर था कि अचानक मकान मालिक का फोन आया। घर आकर देखा तो बच्चे की मौत हो चुकी थी। जबकि पत्नी व बेटी भी घायल थी। पत्नी व बेटी अभी अस्पताल में ही उपचाराधीन है। पत्नी के सिर की एमआरआई हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here