हरियाणा के झज्जर में एक फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी के हालात पैदा हो गए. हादसे के बाद कई लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. कुछ लोगों ने उल्टी की शिकायत भी की. इसके बाद कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
फैक्ट्री के पूरे स्टाफ को निकाल लिया गया है. एहतियात के तौर पर प्रशासन ने पूरा इलाका खाली करा लिया है. वातावरण में फैल चुकी गैस को दबाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियों से मौके पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक कत्था बनाने वाली फैक्ट्री के टैंक के पाईप से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है. घटना के बाद मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं.