किसानों की आवाज बुलंद करने वाले गुरनाम सिंह चढूनी की बुरी हार

हरियाणा की सत्ता में बीजेपी लगातार तीसरी बार काबिज होती दिख रही है. अभी तक के नतीजों और सीटों पर बढ़त के लिहाज से कहा जा सकता है कि एक बार फिर हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी हरियाणा की पिहोवा सीट पर हार जरूर गई है. मगर, किसानों की आवाज बुलंद करने वाले गुरनाम सिंह चढूनी को भी इस सीट पर जीत नहीं मिली है. उनकी बुरी हार हुई है. चढूनी को महज 1 हजार 170 वोट मिले हैं. इस सीट पर कांग्रेस के मनदीप चट्ठा ने जीत दर्ज की है.

पार्टीप्रत्याशीवोट
कांग्रेसमनदीप चट्ठा64548
बीजेपीजय भगवान शर्मा57995
लोकदलबलदेव सिंह वड़ैच1772
जेजेपीसुखविंदर कौर1253
संयुक्त संघर्ष पार्टीगुरुनाम सिंह चढूनी1170
आम आदमी पार्टीगेहल सिंह संधू890

हरियाणा चुनाव के अब तक आए रुझानों और नतीजों को लेकर बीजेपी में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी मुख्यालय में जश्न की शुरुआत हो गई है. पार्टी नेता और कार्यकर्ता एक-दूसरे को लड्डू खिला रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े, सुधांशु त्रिवेदी, अनिल बलूनी और पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार शाम पार्टी महासचिवों की एक बैठक बुलाई है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भी पार्टी मुख्यालय पहुंच सकते हैं. पीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकते हैं. हरियाणा में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी शासित राज्यों में भी खुशी की लहर है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की भी प्रतिक्रिया आई है.

मैंने कहा था कि राहुल तीसरी बार असफल होंगे

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार अध्यक्ष राहुल गांधी के असफल नेतृत्व का प्रमाण है. कांग्रेसी भी उनको अपना नेता नहीं मानते हैं. हरियाणा में प्रचार करते वक्त मैंने कहा था कि राहुल तीसरी बार असफल होंगे. लोगों को मालूम है कि कांग्रेसियों को उनका नेतृत्व पसंद नहीं है. हरियाणा के नतीजे पीएम मोदी के नेतृत्व और डबल इंजन सरकार के विकास एजेंडे में लोगों के भरोसे को दर्शाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here