भिवानी: पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, एक साल पहले भी हुआ था हमला

भिवानी के गांव तालु में मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पुरानी रंजिश के चलते बाइक पर आए तीन युवकों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली युवक की कमर में लगी। उसे नागरिक अस्पताल लाया गया वहीं वारदात के बाद आरोपी मौके पर ही बाइक छोड़कर भाग गए। 

करीब एक साल पहले भी इसी युवक पर गोली चलाकर उसकी हत्या की कोशिश की गई थी। उस समय उसके पैर में गोली लगी थी। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में केस दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपियों को जेल भेजा था, जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से आरोपियों ने युवक की हत्या की कोशिश की है। फिलहाल सदर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की बाइक और चलाई गई गोलियों के खाली खोल बरामद किए हैं। 

गांव तालू निवासी इंद्र ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे उसका बेटा 30 वर्षीय अमरजीत उर्फ काला अपने ताऊ की बैठक में बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन आरोपी वहां पहुंचे और आरोपियों ने अमरजीत पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। उसने अपना बचाव किया लेकिन एक गोली अमरजीत की कमर पर लगी। 

गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे तो आरोपी हड़बड़ी में अपनी बाइक भी वहीं पर छोड़कर पैदल ही भाग खड़े हुए। इंद्र ने बताया कि आरोपियों में एक की पहचान आनंद के रूप में हुई है। उसने करीब एक साल पहले भी अमरजीत पर गोली चलाई थी। उस समय अमरजीत के पैर में गोली लगी थी और उसका काफी दिन इलाज चला था। 

तब आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास का केस दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इन्द्र ने बताया कि आरोपी इन दिनों जेल से जमानत पर बाहर आए हुए हैं। उसके बेटे पर दूसरी बार हत्या करने की कोशिश में हमला हुआ है। इन्द्र का कहना है कि वारदात के बाद आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई, मगर वह अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। डॉयल 112 और मुंढाल पुलिस चौकी में फोन किया, मगर करीब डेढ़ घंटे तक उन तक कोई मदद नहीं पहुंची। जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर गोली लगने से घायल अमरजीत को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here