हिसार में बड़ा हादसा, मिट्टी ढहने से बिहार के तीन मजदूरों की मौत

कापड़ो गांव में बन रही नई सीवरेज लाइन में काम करते समय मिट्टी का बड़ा हिस्सा गिरने से तीन मजदूर दब गए। जेसीबी और ग्रामीणों की सहायता से तीनों को मिट्टी से बाहर निकाला और नारनौंद के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार कापड़ो गांव में नई सीवरेज लाइन बिछाने का काम चल रहा है। सुबह से शाम पांच बजे तक काफी संख्या में मजदूर यहां पर काम करते हैं। शाम करीब पांच बजे बिहार निवासी संतोष मांझी (38), सनोज मांझी (40) और बलजीत (35) तीनों पाइप फिट करने के बाद लाइन से बाहर निकलने लगे तो अचानक मिट्टी का बड़ा हिस्सा उन पर गिर गया और तीनों मिट्टी के नीचे दब गए। 

पता चलने पर बाकी मजदूर और ग्रामीण एकत्रित हो गए। जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से सवा घंटे के बाद तीनों को बाहर निकाला गया और नारनौंद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक तीनों बिहार के जिला खगड़िया के रहने वाले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here