हरियाणा चुनाव प्रचार में बच्चे के इस्तेमाल पर फंसी बीजेपी, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव करीब हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। वहीं, निर्वाचन आयोग की भी सभी दलों पर पैनी नजर है कि वे कहीं प्रचार में नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहीं।

इसी क्रम में चुनाव आयोग (ईसी) ने भाजपा की हरियाणा इकाई द्वारा एक अभियान वीडियो में एक बच्चे का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट को गंभीरता से लिया है।

निर्वाचन आयोग ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस जारी कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है तथा गुरुवार शाम 6 बजे तक कारण बताओ नोटिस पर अपना जवाब देने को कहा गया है।

प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल पर सख्त मनाही

अभियान और अन्य चुनाव संबंधी गतिविधियों में बच्चों का उपयोग करना चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। हरियाणा भाजपा द्वारा अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पर संज्ञान लेने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

फरवरी में चुनाव पैनल ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से राजनीतिक अभियानों और रैलियों में किसी भी तरह से बच्चों का उपयोग करने से परहेज करने को कहा था।

चुनाव आयोग ने कहा था…

राजनीतिक दलों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जाता है कि वे बच्चों को किसी भी प्रकार के चुनाव अभियान में शामिल न करें, जिसमें रैलियां, नारे लगाना, पोस्टर या पैम्फलेट का वितरण या कोई अन्य चुनाव-संबंधी गतिविधि शामिल है।

हरियाणा भाजपा ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चुनाव प्रचार से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक बच्चा हरियाणा में अबकी बार सैनी सरकार का नारा लगा रहा था।

वीडियो में बच्चा कहता नजर आया कि अबकी बार हरियाणा में सैनी सरकार जय हिंद। इस वीडियो के एक अन्य फ्रेम में बच्चों के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी भी नजर आ रहे हैं। यह पूरा वीडियो 36 सेकंड्स का है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here