हरियाणा के जींद में नरवाना कॉलेज में दो गुटों में खूनी झड़प

जींद के नरवाना में केएम कॉलेज में बीए फाइनल ईयर की अपनी डिग्री लेने आए गांव बिखेवाला निवासी छात्र मदन की दूसरे गुट के छात्रों ने लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी। वहीं खूनी झड़प में दनोदा गांव निवासी छात्र मोहित भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दूसरे गुट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

छात्र जब कॉलेज से वापस जा रहा था तो इस वारदात को अंजाम दिया गया। शहर थाना प्रभारी शहर रामनिवास ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here