चरखी: 2 पक्षों में जमकर चले थप्पड़ व ईंटें, छुड़वाने के प्रयास में अस्पताल स्टाफ को आई लगीं चोटें

चरखी दादरी के पटवारी कार्यालय में हुए विवाद के बाद सिविल अस्पताल पहुंचे साहुवास गांव निवासी दो पक्ष फिर से भिड़ गए। सिविल अस्पताल नए भवन के गेट के सामने दोनों पक्षों के बीच डेढ़ मिनट जमकर थप्पड़ और ईंटें चलीं। इतना ही नहीं उन्हें छुड़वाने के प्रयास में अस्पताल के कर्मचारियों को भी मामूली चोटें आईं जबकि दोनों पक्षों से चार लोग भी घायल हो गए। सिविल अस्पताल पुलिस चौकी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और दोनों पक्षों को अलग किया।

सिविल अस्पताल में दो पक्षों के बीच लात-घूसे और ईंटें चलने की घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है और इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों की मानें तो अस्पताल परिसर में भिड़ने वाले दोनों पक्ष साहुवास गांव और एक ही परिवार से हैं। वो शुक्रवार को पटवारी कार्यालय पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वहां उनकी कहासुनी हुई और देखते ही देखते नौबत मारपीट तक आ पहुंची।

इसमें कुछ लोगों को चोटें लगीं और उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। दोपहर करीब दो बजे अस्पताल नए भवन के गेट पर ही दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए। उन्होंने ईंटें उठाकर एक-दूसरे पर वार किए। वहीं, अस्पताल के कर्मचारियों ने जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो वो भी चोटिल हो गए। वहीं, दो मिनट बाद ही सिविल अस्पताल चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक दोनों पक्षों के लोग अधर-उधर जा चुके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here