हरियाणा में वोटिंग के बाद सभी को मतगणना और फाइनल रिजल्ट का इंतजार है. राज्य की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. मतदान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी. मत गणना जारी है, मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा. जनता ने किस पर अपना भरोसा जताया है, मतगणना के बाद स्थित साफ हो जाएगी.
नूंह से भारतीय जनता पार्टी ने संजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. हालांकि नूंह में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी. कांग्रेस ने आफताब अहमद को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. मतगणना की गिनती शुरू होने के कुछ ही देर बाद रुझान आने शुरु हो जाएंगे. बीजेपी मुस्लिम बाहुल्य इलाके में हिंदू प्रत्याशी उतार कर नया दांव खेलने की कोशिश की है. नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद हिंदू वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए संजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. संजय सिंह हिंदू छवि वाले नेता माने जाते हैं. इससे पहले वो सोहना से विधायक रह चुके हैं.
Live Update:
नूंह विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आफतब अहमद ने जीत दर्ज की है.
15वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. आफताब अहमद को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद 13वें राउंड की मतगणना के बाद 39633 वोटों से आगे चल रहे हैं.
13वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद आफताब अहमद लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.
12वें राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद आगे चल रहे हैं.
आफताब अमहद को इनेलो के ताहिर हुसैन टक्कर दे रहे हैं.
आफताब अमहद 15537 वोटों से आगे चल रहे हैं.
नूंह सीट पर 6 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद आगे चल रहे हैं.
नूंह सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह पीछे चल रहे हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद को अब तक 5029 मिले हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद आगे चल रहे हैं.
सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है.
कौन दर्ज करेगा जीत?
नूंह से बीजेपी ने मेवात के दिग्गज नेता माने जाने वाले चौधरी जाकिर हुसैन का टिकट काट दिया था. जिसके बाद ये माना जा रहा था कि यहां बीजेपी को नुकसान हो सकता है.
नूंह में 5 अक्टूर को हुए मतदान में सबसे अधिक 73.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 1 लाख 49 हजार 728 लोगों ने वोट डाले. नूंह विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार इस्तेमाल किया.
2019 में किसी मिली थी जीत?
नूंह विधासभा में हुए 2019 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने जीत हासिल की थी. 2019 में नूंह में कुल 41.77 प्रतिशत वोट पड़े. 2019 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के आफताब अहमद ने भारतीय जनता पार्टी के जाकिर हुसैन को चार हजार से अधिक वोटों से हराया था. कांग्रेस ने एक बार फिर आफताब अहमद को चुनाव मैदान में उतारा था.