गाड़ी नंबर से डिटेल निकालकर महिला इन्फ्लुएंसर को परेशान करने वाला कांस्टेबल सस्पेंड

गुरुग्राम। साइबर सिटी में एक महिला इन्फ्लुएंसर ने आरोप लगाया है कि एक पुलिस कांस्टेबल ने उसके पीछे गाड़ी से जाकर उसका पीछा किया और सोशल मीडिया पर फेक आईडी से उसे परेशान किया। महिला ने बताया कि पुलिसकर्मी ने उसके वाहन का नंबर देखकर उसकी डिटेल्स निकाली और इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने की कोशिश की।

महिला ने दावा किया कि मैसेज में पुलिसकर्मी ने लिखा, “आपकी उम्र ज्यादा नहीं लगती, क्या हम दोस्त बन सकते हैं?”

कांस्टेबल ने कहा—दोस्ती करना था

महिला का कहना है कि जब उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो एसएचओ ने पूछताछ के दौरान कहा कि कांस्टेबल का इरादा केवल दोस्ती करना था और अगर महिला नहीं चाहती तो उसे ब्लॉक कर दे।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने पुष्टि की कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।

वीडियो के जरिए मामले का खुलासा

पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर की रात करीब साढ़े 12 बजे वह कार चला रही थीं और कुछ दूरी तक उनकी कार का पीछा पीसीआर ने किया। घर पहुंचने के करीब 15 मिनट बाद उनके इंस्टाग्राम रील पर “सिमरन चोपड़ा” नाम की फेक आईडी से एक कमेंट आया, जिसमें पूछा गया कि क्या वह वही महिला हैं जो कुछ समय पहले कॉलोनी में घुसी थीं।

महिला ने जवाब में पूछा कि आप कौन हैं, तो उसे संदेश आया कि “पुलिस की नजर बहुत तेज होती है, मैसेज में बात करो।” महिला का कहना है कि कांस्टेबल ने गाड़ी नंबर और इंस्टाग्राम नाम से उनकी जानकारी निकालकर मैसेज किया।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

महिला की शिकायत के आधार पर साइबर थाना ईस्ट में कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले को सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर आरोपी को सस्पेंड कर दिया। पीड़ित महिला इन्फ्लुएंसर फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here