हरियाणा: दिल्ली के बाद हरियाणा में भी कोरोना के केस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में लगातार छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला सामने आ रहा है। जिसके बाद से सरकार ने 30 नवंबर तक राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले और छात्रों के स्वास्थ्य चिंताओं को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को दो हफ्ते बंद रखने का फैसला लिया है।
30 नवंबर तक स्कूलों में छात्रों के अलावा अध्यापकों के भी आने पर रोक लगा दी गई है। स्कूल परिसरों को अच्छे से सैनिटाइज कराने के निर्देश भी जारी कर दिए गये हैं। आदेश का उल्लघंन करने पर स्कूल प्रमुख जिम्मेदार होंगे। स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है