आप-कांग्रेस गठबंधन में दरार!: आप जल्द जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट

हरियाणा में सूत्रों से खबर आ रही है कि आप-कांग्रेस का गठबंधन टूटने की कगार पर है। आप 50 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है। हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा के कई नाराज नेता आप में शामिल हो सकते हैं। रविवार को आप पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

कांग्रेस किसी भी दल के साथ गठबंधन से कर चुकी इनकार

बता दें कि हरियाणा कांग्रेस कमेटी प्रदेश में किसी भी दल के साथ गठबंधन से इनकार कर चुकी है। हालांकि लोकसभा चुनाव आप के साथ इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर लड़ा था। आप उसी फार्मूले के तहत विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन चाह रही है और 10 सीटें मांग रही है, लेकिन कांग्रेस हाईकमान 5 से 7 सीटें देने को तैयार है। इसके अलावा सपा भी हरियाणा में अपनी सियासी जमीन तलाश रही है और वह भी पांच सीटें मांग रही है।

दावेदारों को अधिक समय नहीं देना चाहती कांग्रेस

टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस दावेदारों को बगावत के लिए अधिक समय नहीं देना चाहती। कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तर्ज पर देरी से टिकट वितरण की रणनीति पर काम कर रही है। भाजपा की बजाय कांग्रेस ने ऐन वक्त पर टिकटें बांटी और कांग्रेस से कोई बड़ा नेता बागी होकर दूसरे दल में नहीं जा पाया था। हरियाणा में 5 सितंबर से 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जाने हैं। इसलिए आगामी एक से दो दिन में सूची आती है तो टिकट कटने वालों के पास मात्र एक सप्ताह ही होगा। अपनी पहली सूची में कांग्रेस 28 में से 25 मौजूदा विधायकों को टिकटें देने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here