कांग्रेस राज में था अपराध ज्यादा, दर्ज नहीं होती थी एफआईआर- सीएम का हुड्डा पर पलटवार

हरियाणा के रोहतक में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपराधियों को चेतावनी देकर कहा है कि वे अपराध छोड़ें या प्रदेश, किसी भी सूरत में अब बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस तत्परता से अपना काम कर रही है। वह रविवार को प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस राज में ज्यादा अपराध होता था, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की जाती थी। मौजूदा सरकार हर व्यक्ति को न्याय देने का प्रयास कर रही है। ऐसे में जीरो एफआईआर तक दर्ज की जा रही है।

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया है। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करें।

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाएंगे। पार्टी संगठन को बूथस्तर तक मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी के कार्यकत्ता बूथस्तर पर जन-जन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। संगठन द्वारा विभिन्न स्तरों पर बैठकें आयोजित की जाएंगी। सभी 313 मंडल स्तर पर प्रवास भी रहेगा। बड़ौली ने कहा कि भाजपा का संगठन पूरी तरह मजबूत है।

लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रदेश में कांग्रेस से तीन प्रतिशत ज्यादा मत मिले हैं। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल पंवार, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रचार गजेंद्र फौगाट, भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रणबीर ढाका, पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर खरक भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here