दादरी: हरिश के हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 दिन के रिमांड पर

चरखी-दादरी के अटेला खुर्द निवासी हरीश हत्याकांड के आरोपी को अटेला कलां चौकी पुलिस टीम ने दबोच लिया है। आरोपी सन्नी उर्फ कोलहू अटेला खुर्द का ही रहने वाला है और उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब पीते वक्त उनके बीच विवाद हो गया था और उसी दौरान मारपीट में हरीश को चोटें लगी थीं।

पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि हमले में हरीश घायल हो गया था। इसके बाद अटेला कलां चौकी पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए थे। बयान में उसने बताया था कि 9 दिसंबर 2024 को वो कालू के साथ बस स्टैंड अटेला खुर्द से गांव आ रहा था। जो गांव में हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो उन्हें सन्नी उर्फ कोलहू व कुछ अन्य लोग खड़े थे। उन्होंने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने उसके बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। वहीं, 21 दिसंबर को हरीश की मौत हो गई थी जिसके बाद अटेला कलां चौकी पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ दी थी।

पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को पीएसआई हरेंद्र की टीम ने आरोपी सन्नी उर्फ कोलहू को काबू कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वो हरीश के साथ बैठकर शराब पी रहा था और उसी दौरान उनका झगड़ा हुआ। उसके बाद हरीश वहां से घर चला गया था और 12 दिसंबर को वो गोपी सीएचसी में भर्ती हुआ था। वहां से पहले दादरी नागरिक अस्पताल और फिर रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here