डल्लेवाल ने फिर ठुकराया सरकार का ऑफर: 39 दिन से अनशन पर

खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर बनी हुई है। बावजूद वे इलाज कराने को अभी भी तैयान नहीं हैं। उनके अनशन को 39 दिन हो चुके हैं। पंजाब सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को पटियाला एसएसपी डॉ. नानक सिंह की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंची। इस दौरान एक बार फिर से डल्लेवाल को अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील करते उचित इलाज कराने की अपील की गई। लेकिन सरकार की इस अपील को किसान नेता व उनके साथियों ने सिरे से ठुकरा दिया।

सरकार की ओर से गठित की उच्चस्तरीय डॉक्टरी माहिरों की टीम ने भी डल्लेवाल की जांच की और उनके ब्लड सैंपल भी लिए गए। डॉक्टरों ने डल्लेवाल को कहा कि उनकी सेहत ठीक नहीं है, जिसकी तरफ तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। 

24 घंटे डॉक्टरों की टीम तैनात
इस मौके एसएसपी ने बताया कि किसान नेता के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पंजाब सरकार की तरफ से राजिंदरा अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और माता कौशल्या अस्पताल की एक मेडिकल टीम पहले ही तैनात की जा चुकी है। पंजाब सरकार की मेडिकल टीमें धरना स्थल पर 24 घंटे ड्यूटी पर हैं और दो एडवांस्ड लाइफ स्पोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस भी 24 घंटे सातों दिन मौजूद हैं। इसके अलावा स्थल के पास सभी आपातकालीन दवाओं और उपकरणों से लैस एक अस्थायी अस्पताल भी स्थापित किया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम 24 घंटे तैनात की गई है।

Kisan andolan Jagjit Singh Dallewal again rejected government offer to get medical treatment Mahapanchayat at

पूरी तरह से कभी रिकवर नहीं कर पाएंगे डल्लेवाल 
उधर 39वें दिन खनौरी मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि जब भी डल्लेवाल अपने पैरों पर खड़े होने का प्रयास करते हैं तो उनका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा कम हो जाता है। इसलिए शनिवार को किसान महापंचायत के लिए डल्लेवाल को मंच पर ले जाते समय सारे मेडिकल एहतियात बरते जाएंगे। 

Kisan andolan Jagjit Singh Dallewal again rejected government offer to get medical treatment Mahapanchayat at

लीवर व किडनी के टेस्ट खराब
डाक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल कैंसर के मरीज हैं। भूखा रहने के कारण वह अपनी दवाएं भी नहीं ले पा रहे हैं। 70 साल के डल्लेवाल के शरीर को अनशन से काफी नुकसान हुआ है। लीवर व किडनी के टेस्ट लगातार खराब आ रहे हैं। ऐसे में अगर डल्लेवाल जल्द अनशन समाप्त भी करते हैं, तो वह कभी भी पूरी तरह से रिकवर नहीं कर सकेंगे।

महापंचायत में पहुंचेंगे 2 लाख किसान
किसान नेताओं अभिमन्यु कोहाड़ा, काका सिंह कोटड़ा ने बताया कि जहां मोर्चे की पहली ट्राली (पंजाब की तरफ से) एवं आखिरी ट्राली (हरियाणा की तरफ से) है, वहां पर स्टेज बनाया जा रहा है और उसी स्टेज से डल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे। किसान नेताओं ने दावा किया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे त होने वाली इस महापंचायत में देशभर से करीब 2 लाख किसान मोर्चे पर पहुंचेंगे और यह ऐतिहासिक महापंचायत होगी। किसान नेताओं ने साफ किया कि डल्लेवाल या दोनों मोर्चों की तरफ से कोई भी पीआईएल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल नहीं की गई है। साथ ही बताया कि महापंचायत में देशभर से किसान नेताओं के अलावा सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक शख्सियतें और लोक कलाकार भी पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here