करनाल: कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान के जवाब में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल में तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं होती थी, जबकि भाजपा सरकार ने किसानों के हित में ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू कर उनकी पूरी सहायता सुनिश्चित की है।
सीएम सैनी ने कहा, “सरकारी जिम्मेदारी है कि किसानों को उनके नुकसान की भरपाई मिले। भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद किसानों के खातों में हजारों रुपये जमा किए हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। वहीं कांग्रेस शासन में खाता खुलवाने के लिए किसानों से 500 रुपये लिए जाते थे और केवल दो रुपये की क्षतिपूर्ति ही दी जाती थी।”
स्वच्छ भारत मिशन के तहत करनाल के लघु सचिवालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और स्वच्छता अभियान को गति देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर स्वच्छ शहर जोड़ी समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए गए। इस पहल के तहत करनाल नगर निगम ने पांच नगर पालिकाओं को गोद लिया है ताकि शहर में स्वच्छता के नए योजनाओं को लागू किया जा सके और नगर को और स्वच्छ बनाया जा सके।