फतेहाबाद: गुरुघर तोड़ने से बढ़ा विवाद, सिख संगत में रोष, मामले में एडीसी को सौंपी जांच

फतेहाबाद के हांसपुर रोड पर बुधवार को जिला नगर योजनाकार की ओर से धार्मिक स्थल गुरुद्वारा के भवन को तोड़ने के मामले में डीसी मनदीप कौर ने एडीसी ब्रह्मजीत सिंह को जांच सौंपी है। एडीसी ने सोमवार को डीटीपी को पूरे मामले की रिपोर्ट सहित बुलाया है। इससे पहले वीरवार को सिख संगत ने रोष जाहिर करते हुए डीसी मनदीप कौर से मुलाकात की थी। इसके बाद देर शाम को एडीसी डॉ.ब्रह्मजीत सिंह और एसडीएम राजेश कुमार ने मौके का भी निरीक्षण किया था।

भवन को तहस-नहस कर दिया
सिख संगत से संदीप सिंह, सरदूल सिंह, रणजीत सिंह, प्रताप सिंह, जरनैल सिंह, सर्वजीत सिंह सहित कई लोगों ने कहा कि 10 मई को हांसपुर रोड पर जिला नगर योजनाकार की टीम ने पुलिस बल के साथ गुरुद्वारा शहीद सिंहवाला के भवन को तहस-नहस कर दिया था। गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार द्वारा आग्रह करने पर भी अंदर से कोई चीज बाहर नहीं निकालने दी गई।

अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
गुरुघर की बेअदबी की गई है। आरोप है कि इस घटनाक्रम के बाद से इलाके की सिख संगत में रोष है। इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। अगर समय रहते इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया तो हालात बिगड़ सकते हैं। आरोप है कि वहां सबसे अधिक नुकसान गुरुद्वारा परिसर को किया गया है। सिख संगत की ओर से दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसे धार्मिक भावना को चोट न पहुंचा सके।

यह था पूरा मामला
जिला नगर योजनाकार की टीम ने बुधवार को हांसपुर रोड पर जेसीबी के माध्यम से अवैध निर्माण को गिरवाया था। डीटीपी गूंजन वर्मा के मुताबिक हांसपुर रोड पर कंट्रोल एरिया में लोगों ने सड़क के आसपास अवैध निर्माण किया हुआ था। इसके लिए विभाग से सीएलयू भी नहीं ली हुई है। पहले अवैध निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस देकर निर्माण हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन लोगों ने निर्माण नहीं हटाए। इसके बाद डीटीपी गूंजन वर्मा व ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ शिवकुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के साथ गई टीम ने जेसीबी से वर्मा टेंट हाउस, एक ढाबे, धार्मिक स्थल के कमरे व दो छोटे कमरों को गिरवा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here