फतेहाबाद: भट्टू पंचायत समिति की ज्योति और नागपुर की गुरप्रीत कौर बनीं चेयरपर्सन

फतेहाबाद की भट्टू और नागपुर पंचायत समिति की चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन पद के लिए सर्वसम्मति बन गई है। भट्टू पंचायत समिति में वार्ड नंबर 14 की सदस्य ज्योति को चेयरपर्सन व वार्ड नंबर चार के सदस्य बंसीलाल को उपप्रधान बनाया गया है। वहीं, नागपुर पंचायत समिति में वार्ड नंबर 5 की सदस्य गांव हुक्मांवाली निवासी गुरप्रीत कौर को चेयरपर्सन जबकि वार्ड नंबर के सदस्य गांव तामसपुरा निवासी कुलदीप सिंह को वाइस चेयरमैन बनाया गया है। दोनों ही पंचायत समिति में सर्वसम्मति से सदस्यों ने चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन का चुनाव किया।

गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा भट्टू व नागपुर में चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन पद के लिए गुरुवार को चुनाव बैठक बुलाई गई थी। भट्टू में आरटीए सचिव संजय बिश्नोई जबकि नागपुर में भूना बीडीपीओ अंचल भास्कर की अध्यक्षता में चुनाव हुए। भट्टू पंचायत समिति के 21 सदस्य जबकि नागपुर पंचायत समिति के 15 सदस्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here