नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर -52 में एक फर्नीचर के गोदाम में सोमवार की रात अचानक आग लग गई। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
आग की सूचना पाते ही दमकलकर्मी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए और आग पर नियंत्रण पा लिया। हालांकि फर्नीचर गोदाम होने के कारण सभी सामाना लड़की के थे इसलिए चंद मिनटों में आग ने विकराल रुप धर लिया था। कुछ ही देर में गोदाम में रखा सामान धूं धूं कर कर जल उठा। पुलिस मौके पर पहुंच कर आग कैसे लगी इसकी पड़ताड़ कर रही है।