गुरुग्राम में बिल्डर के दफ्तर पर अंधाधुंध फायरिंग, मचा हड़कंप

गुरुग्राम। राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-45 स्थित मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार रात गोलियों की गड़गड़ाहट से दहशत फैल गई। प्रॉपर्टी मार्केटिंग कंपनी MNR Buildmark के दफ्तर पर पांच नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलते हुए अंधाधुंध फायरिंग की।

30 से ज्यादा राउंड दागे, लग्जरी कारें भी क्षतिग्रस्त

पुलिस के अनुसार, करीब रात 9:20 बजे बदमाश दफ्तर के गेट को फांदकर अंदर दाखिल हुए और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। आधे घंटे से भी कम समय में 30 से अधिक राउंड फायर किए गए। गोलियों से दफ्तर के शीशे टूट गए, वहीं पार्किंग में खड़ी BMW और जैगुआर जैसी लग्जरी कारें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि दफ्तर में मौजूद किसी भी शख्स को गोली नहीं लगी।

विदेशी गैंगस्टर का नाम आ रहा सामने

वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि यह हमला रंगदारी वसूलने या किसी आपसी रंजिश के चलते किया गया है। सूत्रों का कहना है कि इस वारदात के तार विदेश में बैठे किसी कुख्यात गैंगस्टर से जुड़े हो सकते हैं।

पुलिस ने बरामद किए 30 खोखे

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। दफ्तर परिसर से पुलिस को 30 से अधिक कारतूस के खोखे मिले हैं। जांच अधिकारी बलजीत सिंह के मुताबिक, इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमों को रवाना किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह घटना न केवल इलाके में सनसनी फैलाने वाली है बल्कि गुरुग्राम जैसे हाई-टेक शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here