बिहार से दुल्हन लाने का सपना था, फिर आधी रात हो गया गजब का कांड

बिहार के जदिया के रहने वाले कुछ लोगों ने जुगलान गांव निवासी युवक की बिहार की युवती से शादी कराने का झांसा देकर एक लाख 86 हजार रुपये ऐंठ लिए। आरोप है कि आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर युवक के परिजनों से 30 हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया। इस संबंध में शिकायतकर्ता कुलदीप ने बिहार के जदिया पुलिस थाना में शिकायत दी है।

भाई की भी हो चुकी है बिहार में शादी

पुलिस को दी गई शिकायत में जुगलान गांव के रहने वाले कुलदीप ने बताया कि आठ साल पहले बिहार के जिला मधेपुरा के गांव लक्ष्मीपुर की रहने वाली युवती से शादी हुई थी। उसकी गृहस्थी ठीक चल रही है। बिहार के जदिया के रहने वाले पवन मंडल ने कहा कि वह उसके भाई हंसराज की बिहार में शादी करा देगा। 

शादी से पहले इलाज के नाम पर मांगे पैसे

30 अक्तूबर 2024 को पवन ने कहा कि युवती की मां बीमार है, उसके उपचार के लिए 7 हजार रुपये भेज दो। इसके बाद उसने कहा कि 31 अक्तूबर को हंसराज की शादी करवा देगा। इस पर वह परिवार के साथ त्रिवेणगंज पहुंचे। वहां पर युवती को देखा तो वह पसंद आ गई। लड़की के कपड़ों व जेवरात के लिए उन्होंने 91 हजार 600 रुपये दिए। रात को भाई की शादी युवती से करवा दी गई। 

कार में विदा किया और साथ-साथ चलने लगे

आधी रात को लड़की के परिजनों ने दुल्हन और उन्हें एक कार में बैठाया और बाइकों पर साथ-साथ चलने लगे। जब सुनसान जगह पर पहुंचे तो लड़की के परिजनों ने पिस्तौल दिखाकर 30 हजार रुपये व मोबाइल छीना और दुल्हन समेत फरार हो गए। अब कुलदीप ने बिहार के जदिया पुलिस थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here