हरियाणाः ग्रुप-A और B की नौकरियों में पदोन्नति में भी मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को घोषणा की कि अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को अब ग्रुप ए और बी की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति के लिए आरक्षण मिलेगा। हरियाणा विधानसभा के सत्र के दौरान सीएम ने घोषणा की कि अनुसूचित जाति को पदोन्नति में 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। ट्वीट कर बताया गया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ग्रुप A और B कैटेगरी की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति को आरक्षण मिलेगा। उन्होंने पदोन्नति में अनुसूचित जाति को 20 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि लघु एवं सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने के इच्छुक अनुसूचित जाति के परिवारों को जमीन खरीदने पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जिन्हें पहले इसके लिए 10 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करना है, कि बीमा योजना में रजिस्टर करने की अंतिम तिथि से 7 दिन पहले तक वो उससे निकलने का विकल्प चुन सकते हैं, उन्हें कोई पाबंदी नहीं है और उसका पैसा भी नहीं कटेगा। 

संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग

हरियाणा विधानसभा में सोमवार कोनूंह हिंसा पर चर्चा कराने तथा यौन उत्पीड़न मामले के संबंध में मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों द्वारा हंगामा किए जाने के करण सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। शून्यकाल के शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सदस्य खड़े हो गए और संदीप के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस के आरोपपत्र को लेकर उनके इस्तीफे की मांग करने लगे। हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संदीप के इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया। मुख्यमंत्री के बयान का संदीप सिंह सहित सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अन्य सदस्यों ने मेज थपथपाकर समर्थन किया, वहीं कांग्रेस के सदस्य विरोध जताते हुए आसन के पास पहुंच गये। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here