हरियाणा: अशोक तंवर नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बोले- प्रचार करूंगा

आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। वह खुद आगामी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

पार्टी द्वारा लगाई गई जिम्मेदारी के तहत प्रदेशभर में लोकसभा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे और इस फैसले से पार्टी को भी अवगत करवाया जा चुका है। विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह इस पर विचार करेंगे। पार्टी द्वारा बताई गई विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। डॉ. अशोक तंवर ने यह बात शनिवार को फतेहाबाद जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान रतिया में पत्रकारों से बातचीत में कही।

वहीं, रतिया के वार्ड नंबर आठ की आंबेडकर लाइब्रेरी में हुई जनसभा में तंवर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में गरीब वर्ग काफी परेशान है क्योंकि बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाते हैं और दोपहर होते-होते वह कार्ड पोर्टल से उड़ जाते हैं। बीपीएल राशन कार्ड बनने के बाद जब आवेदक राशन डिपो पर राशन लेने जाता है तो वहां पता चलता है कि उसका राशन कार्ड तो कट चुका है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को पोर्टल पर पूरी तरह से उलझाकर रखा हुआ है और गरीब लोगों के साथ भद्दा मजाक कर रही है। प्रदेश सरकार चंद दिनों की मेहमान है, इसलिए मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रमों के नाम पर विदाई पार्टी ले रहे हैं। डॉ.तंवर ने कहा कि आज प्रदेश के लोगों की नजरों से बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पूरी तरह से उतर चुका है। लोग हरियाणा में विधानसभा चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि इस सरकार को चलता किया जा सके।

हाशिये पर जा चुकी है कांग्रेस
तंवर ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अब हाशिये पर चली गई है। कांग्रेस पार्टी आपसी लड़ाई में उलझी हुई है। हर रोज पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे गुट के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, जिससे प्रदेश की जनता समझ गई है कि भाजपा का विकल्प अब आम आदमी पार्टी ही है। आम आदमी पार्टी की सरकारों ने दिल्ली व पंजाब में स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा व्यवस्था तक में परिवर्तन करके दिखाया है। इन्हीं नीतियों के चलते ही प्रदेश में सबसे लोकप्रिय पार्टी बनती जा रही है। इस मौके पर हरपाल, जिला अध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सुरेंद्र जांगड़ा, रणजीत सिंह, हरविंदर औजला, केवल सिंह डोडा सहित कई आप पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here