हरियाणा के जींद में लोहचब गांव के खेत में बुधवार रात अज्ञात लोगों ने एक मधुमक्खी पालक के हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसका शव गुरुवार सुबह खेत में बने कमरे के पास नाली में पड़ा मिला। कमरे में रखे शहद के 10-12 डिब्बे भी गायब मिले। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मौके से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जिला मोहाली (पंजाब) की तहसील डेरा बस्सी के ढाकौली जिरकपुर निवासी रामदिया (50) गांव लोहचब निवासी सतनारायण के खेत में शहद बनाने के लिए मधुमक्खी के 20 डिब्बे रखे हुए थे। पिछले 15 दिनों से रामदिया खेत में मधुमक्खी के डिब्बों की रखवाली कर रहा था। गुरुवार की रात अज्ञात लोगों ने रामदिया की हत्या कर दी और उसके मधुमक्खी के डिब्बों को को साथ ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया।
4-5 महीने पहले रामदिया आया था गांव लोहचब
रामदिया काफी समय से मधुमक्खी पालन के कार्य से जुड़ा था। इससे वह अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। घर में पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है। घर में वही कमाने वाला था। वह चार-पांच महीने पहले ही गांव लोहचब में मधुमक्खी पालने के लिए आया था। फिर उसने गांव लोहचब के सतनारायण के खेतों में शहद तैयार करने के लिए मधुमक्खी के डिब्बे रख दिए थे और वह खेत में कमरे में ही रहता था।
बुधवार को मृतक ने अपने बेटे आशीष से मोबाइल फोन पर बात भी की थी, जिस पर उन्होंने बताया था कि डिब्बों से शहद निकालकर बाल्टियों में पैक कर कमरे में रख दिया है। मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता की हत्या चोरी करने की नीयत से की गई है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। रामदिया के शरीर पर लाठी-डंडों से पीटने के निशान हैं। अंदेशा है कि कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की है। शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के बेटे आशीष की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। -दिनेश कुमार, प्रभारी, सदर थाना जींद।