हरियाणा के करनाल जिले में पंचायत भवन के पास तीन पुलिस थानों के नजदीक लूट की वारदात अंजाम दी गई। बदमाशों ने गाड़ी को बहाने से रुकवाया, फिर अलग-अलग बातों में फंसाकर ड्राइवर व व्यापारी को गाड़ी से नीचे उतारा। इसके बाद गाड़ी में रखा 2.5 लाख नकदी व कागजात की अटैची लूट कर ले गए। शहर के बीचोंबीच, लाइटों की रोशनी और 150 मीटर की दूर पर 3-3 पुलिस थाने हैं। आधे घंटे तक 112 पर कॉल ही नही कनेक्ट हो पाई।
ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उसका पेट्रोल पंप है। वहां से डेली कलेक्शन होती है। मिल्क प्लांट के बाद वह पंप से कैश लेकर घर के लिए निकले थे। करीब ढाई लाख रुपए थे। साथ-साथ एक गाड़ी चल रही थी। उन्होंने चलती गाड़ी में हमारी गाड़ी की तरफ इशारा किया। हमने ध्यान नहीं दिया। पंचायत भवन के पास आकर आगे गाड़ी लगा ली। ड्राइवर को कहा कि गाड़ी में कुछ है। इसके बाद कहने लगे कि गाड़ी में पंक्चर है।
पंक्चर होने का मतलब नहीं था, क्योंकि गाड़ी के टायर नए हैं। ड्राइवर पंक्चर देखने लगा तो दूसरा बोला कि बोनट में भी कुछ है। जब देखने उतरा तो बैग लेकर फरार हो गए। ड्राइवर ने बताया कि एक बाइक वाले ने पहले हाथ दिया। हमने गाड़ी नहीं रोकी, फिर पंचायत भवन के पास गाड़ी बाइक आगे लगा दी। हमें गुमराह करते हुए कैश का बैग दूसरी साइड पहले से खड़ी एक्टिवा पर लेकर फरार हो गए।
सिविल लाइन थाना से जांच अधिकारी एसआई अभय सिंह ने बताया कि तरावडी के पास मिल्क प्लांट हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। पूछताछ की। केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी। जो भी जांच में सामने आएगा, उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।